Uncategorized

अखंड भारत संकल्प समिति (पंजाब) द्वारा जालंधर में तिरंगा यात्रा का आयोजन जम्मू कश्मीर में धारा 370 वा 35A हटने के जशन स्वरूप निकाली गई आजादी दिवस पर तिरंगा यात्रा


जालंधर रोजानाा भास्कर(हरीश शर्मा)अखंड भारत संकल्प समिति (पंजाब) द्वारा गत दिवस स्वतंत्रता दिवस की शाम जालंधर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, यह यात्रा प्रभु श्री राम चौक से शुरू होकर चौक अड्डा बस्तियां में समापन हुआ। हजारों देश प्रेमियों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया। देश प्रेमियों ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35A हटाए जाने पर खुशी का प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का गुणगान किया। यात्रा की विशेष बात धारा 370 हटाए जाने की खुशी में 370 फुट लंबा तिरंगा झंडा देश प्रेमियों ने पकड़ा हुआ था दोनों तरफ से तिरंगे से प्यार करने वाले लोगों ने उसे फहरा कर रोड पर सड़क पर चल रहे थे। बहुत से साथी हाथों में भारत की आन बान और शान तिरंगे झंडे हाथों में लिए हुए थे और खुशी में उसे फहरा रहे थे। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला जी, जो कि अखंड भारत संकल्प समिति के संरक्षक हैं वह भी विशेष रूप से इस यात्रा में शामिल हुए और सभी ने 2 किलोमीटर के लगभग यात्रा पैदल तय की। अपने संबोधन में श्री विजय सांपला जी ने श्री नरेंद्र मोदी जी एवं अमित शाह जी का आभार प्रकट किया और उन्हें बधाई दी कि उनके प्रयासों से जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए हटाए जाने का संकल्प पूरा हुआ है। अखंड भारत संकल्प समिति इस बात की कामना करती है कि शीघ्र ही पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग घोषित हो जाएगा और हम बे रोक टोक वहां तक पहुंच सकेंगे, यह मात्र मोदी जी एवं शाह जी द्वारा ही संपन्न हो सकता है। देश प्रेमी भारत माता की जय, वंदे मातरम, जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हुआ हमारा है- जो कश्मीर हुआ हमारा है वह सारे का सारा है। धारा 370 35a गई वाह भई वाह वाह भई वाह मोदी -शाह मोदी- शाह। यात्रा में भाग लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी जालंधर के पूर्व पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा, गौ सेवा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, पूर्व प्रांतीय सचिव अनिल सच्चर, अजय जोशी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उप चेयरमैन वसीम रजा गुड्डू, दीवान अमित अरोड़ा, विपन आनंद, देवकीनंदन ठुकराल, सुभाष भगत,रोबिन सांपला,संजय कालरा, आशु सांपला,आशु घई, एचएस बेदी, विकास बजाज, सुधीर ठुकराल, अजय भारद्वाज, कर्म सिंह, मास्टर मुनीलाल, अमित तनेजा, मोनू पुरी, सोनू दिनकर, बलराज बधन, तारा चांद, कपिल, नन्नू मागो, विशाल, अमित गोयल, बॉबी जिंदल, शानू, रोहित, राधे , पप्पू, रजनी सहगल, पवन, लकी भगत, , चमनलाल बंटी, , रिकी, करण मल्ली, अक्षय जम्मू, गौरव, गोरा, नवी, दिनेश, स्वीटी खन्ना, चंदन शेरगिल, दमन कुमार, डेली, गोली, चेतन, अभीलक्ष्य, आशु, प्रिंस बीबा, गौरव पंडित, सनी, प्रदीप खुल्लर, अश्वनी गोंदी, संदीप रहेजा, मोनिक नंदा, सुरजीत सिंह फुल, अशोक कुमार, जसवीर सिंह जस्सी, रंजीत सिंह पवार, रमन सिंह रंधावा, मनोज बल, बंटी सिद्धू, कुलवंत सिंह दालम, गुरविंदर सिंह तूर, दविंदर हीर, शिव भगत, बाबा, राहुल चतरथ, दीपक सिंह राठौर,अवतार सिंह बिल्ला, मोहनलाल नाहर, मोहित कपूर, हरकेश थापा, कस्तूरी लाल, सुनील कुमार थापाआदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *