अब ये शख्स आज से संभालेंगे डेरा ब्यास की गद्दी, डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर ढिल्लों कैंसर-हृदय रोग से पीड़ित
रोजाना भास्कर
अमृतसर/जालंधर। पंजाब में अमृतसर के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। उनको बतौर गुरू नाम देने का भी अधिकार होगा। गौरतलब है कि कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को कैंसर डिटेक्ट हुआ था।
जिसका लंबा इलाज चला। वहीं गुरिंदर ढिल्लों हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। डेरा ब्यास का काफी प्रभाव है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं।लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अमृतसर स्थित डेरा ब्यास में आए थे।लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अमृतसर स्थित डेरा ब्यास में आए थे।
सभी सेवादार-इंचार्जों को लेटर भेजा
इस संबंध में सभी सेवादार इंचार्जों को भेजे लेटर में कहा गया कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे 02 सितम्बर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे।