Uncategorized

अभिनंदन का खुलासाः दबाव डालकर दिलवाए गए पाक आर्मी के पक्ष में बयान

नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी गिरी हरकतों से बाज नहीं आता है। पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नीचता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने डर के कारण से अभिनंदन को शारीरिक यातना तो नहीं दी लेकिन मानसिक यातना दी। विंग कमांडर अभिनंदन ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनसे जबरन पाकिस्तानी आर्मी के पक्ष में बयान दिलवाए गए।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से वीडियो रिकॉर्ड कराए जाने के चलते कमांडर अभिनंदन की रिहाई में तीन घंटे की देरी हुई। अभिनंदन को एकदम अलग और एकांत में रखा गया। न ही उन्हें उनके रिहा करने की जानकारी दी गई थी।
तीन जांच के बाद होगा फैसला लड़ाकू विमान उड़ा पाएंगे या नहीं : विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अब कभी लड़ाकू विमान उड़ा पाएंगे या नहीं, इसका फैसला तीन जांच के बाद किया जाएगा। विंग कमांडर अभिनंदन की सेना के आरआर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच हो रही है। फिर मनोरोग विशेषज्ञों की टीम भी उनकी गहन जांच करेगी। इसके बाद उन्हें रॉ समेत अन्य खुफिया एजेंसियों के सवालों का सामना भी करना होगा। इसके बाद ही वायुसेना यह तय करेगी कि वह आगे लड़ाकू विमान उड़ाएंगे या परिवहन विमान या फिर उन्हें कोई और पद दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की और उनसे कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय वायुसेना के एक मेडिकल संस्थान में हुई मुलाकात के दौरान समझा जाता है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया।
अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी-वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से नयी दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर यह पाया गया कि उनकी दाईं आंख के पास सूजन है। एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभी उनकी मेडिकल जांच चल रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *