रोजाना भास्कर (अयोध्या): अयोध्या जिले के भदरसा भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम अचानक हुए जोरदार धमाके से एक मकान पूरी तरह ढह गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ का मकान शाम करीब 7:30 बजे तेज धमाके के साथ ध्वस्त हो गया।
आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ हो सकता है, हालांकि जगह से ईंधन गैस जैसी बदबू भी आ रही है। फिलहाल रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है, क्योंकि आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं।