जालंधर, रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के मेयर वनीत धीर और नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) की सख्ती के बाद भी शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर नगर निगम के राजस्व का लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
ताजा मामला सोडल काली माता मंदिर रोड छोटा सईपुर से आया है।यहाँ बन रही आवेद दुकाने जो बाहर से देखने में एक पुरानी ईमारत है लेकिन मेन गेट के अंदर बनाई गई नई दुकाने जिनके शटल तक लग चुके है।

जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट गौरव लूथर (Gaurav Luther) दवारा इसकी शिकायत नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि से की गई है।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि सोडल काली माता मंदिर रोड छोटा सईपुर तंग रोड पर बन रही आवेद दुकाने जो बाहर मेन रोड पर दो दुकाने और बाकी मेन गेट के अंदर अवैध रूप से दुकानें बन रही है। जिसमें नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक छुट्टियों का फायदा उठाकर पुरानी बिल्डिंग जो पहले कोई फैक्टरी हुआ करती थी और अब अंदर ही अंदर नई इमारत बन चुकी है जिस में कई दुकाने बन चुकी हैं और उन्होंने कमिश्नर को शिकायत देते हुए मांग की है कि उक्त अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, कमिश्नर ने शिकायत के बाद एमटीपी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।














