अश्लील वीडियो विवाद: कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव निलंबित, राज्य में मचा हड़कंप

बेंगलुरु, रोजाना भास्कर ब्यूरो। कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और 1993 बैच के अफसर डॉ. के. रामचंद्र राव को कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश पर की गई है।

सरकारी आदेश के अनुसार, डॉ. रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस की नागरिक अधिकार प्रवर्तन शाखा के महानिदेशक (DGP) के पद पर तैनात थे। वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर आगे की जांच की जा रही है।

#KarnatakaNews #DGPSuspended #RamchandraRao #ViralVideo #IPSOfficer #BreakingNews #IndianPolice