आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित तीन विधायकों को स्पीकर ने दिलाई शपथ, नहीं पहुंचे कांग्रेस विधायक

रोजाना भास्कर

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतर सिंह साधवा सोमवार को आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित तीनों विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब आप के प्रधान अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

सर्वप्रथम विधानसभा हलका चब्बेवाल से डॉक्टर इशांक ने विधायक पद की शपथ ली।

डेरा बाबा नानक हल्के से गुरदीप सिंह रंधावा और गिद्दड़बाहा हल्के से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने विधायक पद की शपथ ली।

शपथ समारोह में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों उर्फ काला ढिल्लों ने फिलहाल अभी शपथ नहीं ली है वह शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए।