Business Crime Jalandhar Punjab Top News चंडीगढ़

आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के मालिक राही पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, देर शाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगापुर भेजने का झांसा दे सेमिनार के बहाने होटल बुलाया था, युवती ने फरनैल की गोलियां खा आत्महत्या की कोशिश, तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा

24 साल की युवती आरोप, आर एस ग्लोबल के मालिक राही ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरदस्ती की, फिर गाड़ी में पीजी छोड़ आया

रोजाना भास्कर

जालंधर। गढ़ा रोड पर पीजी में किराए के मकान में रह रही 24 वर्षीय युवती ने शहर के नामी ट्रैवल एजेंट आर एस ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही पर दुष्कर्म के करने का आरोप लगा आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद थाना नवीं बारादरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 375 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने आत्महत्या करने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा और बाद में फरनैल की गोलियां खाकर अपने दोस्तों को फोन कर दिया। बेसुध हालत में पीड़िता ने साथियों ने इलाज के लिए पिम्स अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को सूचित किया, जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया।

थाना बारादरी की पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर एजेंट आर एस ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह पर केस दर्ज कर उसे देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। सुसाइड नोट में 24 साल की युवती ने बताया कि वह किंगडम कंसल्टेंट में काम करती है। उसने 20 अगस्त को आर एस ग्लोबल के मालिक की वीडियो देखकर काल की और उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी, जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया। वह दफ्तर में गई तो उसकी मुलाकात आर एस के मालिक सुखचैन सिंह राही के साथ करवाई गई, जिसने उसे सिंगापुर में 5.75 लाख में भेजने का झांसा दिया और बातों बातों में उसका मोबाइल नंबर ले लिया। साम को वह घर लौटी तो सुखचैन सिंह ने उसे वाट्सऐप एप पर मैसेज कर सारे कागजात मांगे और उसने भेज दिए। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी दौरान टेबल पर गिलास में पड़ी स्प्राइट उसने पीने को दी। वह पीने के 15 मिनट बाद उसे नींद आने लगी और होश नहीं रहा करीब रात 9 बजे उठी तो उसे पता चला कि सुखचैन सिंह ने उसके साथ गलत हरकत की, जिसके बाद वह उसे अपनी गाड़ी में पीजी छोड़कर चला गया। वह बहुत डर गई थी उसके तीन फरनैल की गोलियां खा ली, जिसके बाद उसने काल अपने दोस्तों को की वह उसे अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसका इलाज किया।

लड़की ने लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा

पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *