कनाडा से रंगदारी की साजिश, पैसे लेने आया व्यापारी गिरफ्तार: पुलिस कर रही गैंग कनेक्शन की जांच

रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर में एक वकील से रंगदारी वसूलने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी संजू अरोड़ा उर्फ सैम कवात्रा, जो रैनक बाजार का कपड़ा व्यापारी है, कनाडा से आए एक धमकी भरे कॉल के बाद 50 हजार रुपए लेने एडवोकेट मंदीप सिंह सचदेवा के ऑफिस पहुंचा था। पुलिस की स्पेशल सेल पहले से तैयार थी और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में संजू ने दावा किया कि वह इस साजिश में शामिल नहीं है और उसे संदीप सिंह उर्फ सन्नी सत्री नाम के व्यक्ति ने धमकी देकर पैसे लेने भेजा था। संजू का कहना है कि वह खुद अमेरिका जाने की तैयारी में है और उसकी एनआरआई पत्नी पहले से वहां है।

साजिश की जड़ें 17 साल पुराने मिक्की अपहरण कांड से जुड़ी बताई जा रही हैं। आरोपी सन्नी ने खुद को उस केस के दोषी जतिंदर मंड का भाई बताकर एडवोकेट से पहले 1.5 लाख और फिर 50 हजार की मांग की। वकील ने धमकी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर संजू को पकड़ लिया।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि संजू का सन्नी सत्री से कोई आपराधिक संबंध है या वह सिर्फ दबाव में आकर इस्तेमाल किया गया।

बता दें कि सन्नी पहले भी रंगदारी के मामलों में संलिप्त रहा है। मार्च 2024 में उसने नकोदर में एक सुनार से गैंगस्टर बनकर 5 लाख की रंगदारी मांगी थी। उस मामले में भी कनाडा से कॉल आई थी और खुद को जग्गू भगवानपुरिया बताकर धमकियां दी गई थीं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सन्नी के नेटवर्क को ट्रैक करने में जुटी है।