कमल कौर भाभी मर्डर केस: ‘मोरल पुलिसिंग’ के नाम पर हत्या, आरोपी UAE फरार; अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

सोशल मीडिया पर अश्लीलता का हवाला देकर दी गई महिला इन्फ्लुएंसर को मौत, पुलिस जांच जारी

जालंधर/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): पंजाब की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन तिवारी उर्फ कमल कौर भाभी की सनसनीखेज हत्या के मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने खुद जिम्मेदारी ली है। उसने इसे ‘मोरल पुलिसिंग’ बताते हुए दावा किया कि कमल कौर के अश्लील वीडियो समाज को बिगाड़ रहे थे।

हत्या के बाद कमल कौर का मोबाइल गायब है, लेकिन उसी से जुड़े कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यह संकेत देता है कि हत्या के पीछे निजी बदले या मानसिक कट्टरता की भी भूमिका हो सकती है।

कौन है अमृतपाल सिंह मेहरों?

जन्म मुस्लिम परिवार में, बाद में बना निहंग

12वीं तक पढ़ाई, ITI मोगा से डिप्लोमा

2022 में अकाली दल (अमृतसर) से चुनाव लड़ा, जमानत जब्त

चुनावी हार के बाद बनाई अपनी पार्टी ‘कौम दे राखे’

हत्या की वारदात और भागने की साजिश

हत्या में यौन उत्पीड़न की आशंका, विसेरा रिपोर्ट लंबित

कमल कौर की हत्या बठिंडा में कार के अंदर की गई। शव को आदर्श मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास फेंक दिया गया। कुछ ही घंटों बाद अमृतपाल अमृतसर एयरपोर्ट से UAE फरार हो गया।

दो निहंग सहयोगी गिरफ्तार, अमृतपाल पर लुकआउट नोटिस, UAE से प्रत्यर्पण की तैयारी

इस घटना ने सोशल मीडिया पर ‘मोरल पुलिसिंग’ के नाम पर होती हिंसा और महिलाओं की स्वतंत्रता पर बढ़ते हमलों को उजागर किया है। अब सबकी नजरें आरोपी की गिरफ्तारी और न्यायिक कार्रवाई पर टिकी हैं।