जालंधर, रोजाना भास्कर। पंजाब के सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा से जुड़ी करप्शन केस में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में एक महीने से नाभा जेल में बंद रमन अरोड़ा ने अब कोर्ट में नियमित जमानत (रेगुलर बेल) की याचिका दाखिल की है।
कुछ दिन पहले रमन अरोड़ा ने कोर्ट में बीमारी से संबंधित इलाज के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब उन्हीं स्वास्थ्य कारणों के आधार पर उनके वकील ने कोर्ट से बेल की मांग की है।
इस मामले में पहले से ही रमन अरोड़ा के भाई राजन अरोड़ा और समधी की ओर से अग्रिम जमानत (एंटीसिपेटरी बेल) के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गई हैं, जो अभी विचाराधीन हैं।
रमन अरोड़ा पर भ्रष्टाचार, घोटाले और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी जांच अभी चल रही है। विजिलेंस की रिपोर्ट के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
अब अदालत यह तय करेगी कि बीमारी के आधार पर अरोड़ा को राहत दी जाए या नहीं। आने वाली सुनवाई में इस याचिका पर निर्णय संभव है।