Uncategorized

कर्नाटकः प्रोफेसर ने पाक पीएम इमरान खान की तारीफ की तो छात्रों ने घुटनों पर बैठाकर मंगवाई माफी

विजयपुरा. कर्नाटक के विजयपुरा के वचना पितामह डॉ. पीजी हलाकटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने एक प्रोफेसर को घुटनों के बल पर बैठकर माफी मांगने को मजबूर कर दिया। जानकारी के लिए बता दें यह कॉलेज राज्‍य के गृहमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता बीएम पाटिल की तरफ से संचालित किया जाता है। प्रोफेसर संदीप बठार पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ की थी। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संदीप ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने पर पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान की प्रशंसा की थी। वामपंथी प्रफेसर ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की निंदा भी की थी और कई सवाल उठाए। इसके अलावा पाकिस्‍तान को बुद्धिमान देश बताया था। प्रोफेसर की इस पोस्ट से एबीवीपी के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने संदीप को घुटनों के बल पर माफी मांगने के लिए मजबूर किया। जब प्रोफेसर के साथ ये घटना घटी तो उस वक्त मौके पर पुलिस कॉन्स्टेबल भी मौजूद था। इस मामले पर कॉलेज प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *