कल जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह, लेकिन देर रात बेअदबी के बाद दो भाई गिरफ्तार… इस एरिया की घटना

जालंधर (रोजाना भास्कर)। एक तरफ जालंधर में श्री गुरु रविदास जी के 639वें प्रकाश पर्व कल यानि मंगलवार को करवाए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पहले बेअदबी का मामला सामने आया है। बेअदबी की घटना की शिकायत पर मेहतपुर थाने की पुलिस ने 2 भाईयों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मेहतपुर नकोदर के गांव आद्रामान के रहने वाले अर्षदीप सिंह और कर्णदीप सिंह के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार कल यानी रविवार पुलिस को दिए बयानों में नवदीप कुमार ने कहा कि उसके पास उनके समाज के कुछ लोग आए थे। जिन्होंने बताया कि अर्शदीप और कर्णदीप दोनों भाई हैं। जोकि आद्रामान गांव में दुकान चलाते हैं।

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर पूरे गांव में झंडे लगाए गए थे। दोनों आरोपियों शाम करीब चार बजे उक्त झंडे को पहले टेढ़ा कर दिया और फिर झंडा उतार कर गंदी जगह पर फेंक दिया। जब समाज के लोगों को इस बारे में पता चला तो तुरंत जानकारी साझा की गई। जिसके बाद नवदीप कुमार की टीम ने शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नवदीप ने आरोप लगाया है कि दोनों भाई वारदात के वक्त नशे में थे। वहीं इस घटना को लेकर रविदास समाज में भारी रोष पाया जा रहा है।

जिसके चलते रविदास भाईचारे ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 298/3 (5) के तहत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई नवदीप कुमार के बयानों पर दर्ज की गई है।