Uncategorized

कश्मीर पहुंची सुरक्षा बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां, यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मलिक को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने मलिक के मैसुमा स्थित आवास पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया। मलिक की गिरफ्तारी का कोई कारण नहीं बताया गया। फिलहाल मलिक को कोठीबाग थाने में रखा गया है। 

गौर हो कि मलिक को पिछले छह माह के दौरान दर्जनों बार गिरफ्तार किया गया। कुछ मामलों में उसे एक या दो दिन की हिरासत के बाद रिहा कर दिया गया तो कुछ अन्य मामलों में उसे केंद्रीय कारागार में रखा गया और अदालत से जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया। 

वहीं, गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को भेजा है। हालांकि, गृह मंत्रालय के आदेश में इस बात का जिक्र नहीं है कि इतनी अधिक फोर्स की तैनाती क्यों की जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए पर 26 से 28 फरवरी के बीच सुनवाई है। इसमें कोई फैसला आ सकता है। इसके मद्देनजर ही सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *