Business Crime Jalandhar Punjab Top News चंडीगढ़

कहीं विदेश ना भाग जाएं ओम वीजा ट्रैवल एजेंट दंपति: पुलिस ने की ये सिफारिश, कर्मचारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

फरार मालिक की तलाश जारी, तीन साल से कार्यरत कर्मचारी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा की थी आत्महत्या

रोजाना भास्कर

जालंधर। महानगर जालंधर में बीते दिनों ओम वीजा वीजा इमिग्रेशन कंपनी के ऑफिस के एक कर्मचारी के चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या मामले में पुलिस को मालिक के विदेश भाग जाने का अंदेशा है जिससे वह जल्द एनओसी जारी करवाने की तैयारी में है। वहीं जिसके बाद से मामले में नामजद ओम वीजा कंपनी के मालिक साहिल भाटिया और उनकी पत्नी फरार चल रहे हैं। लेकिन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

केस में कंपनी के एक कर्मचारी को भी नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हुई है। ये केस की तीसरा आरोपी है। वहीं पुलिस ने मृतक गौरव निवासी तिलक नगर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारिक सदस्यों को सौंप दिया था। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गौरव चौथी मंजिल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

मृतक के परिवार ने कंपनी को ही गौरव की मौत का जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद सिटी पुलिस ने उक्त मामला दर्ज किया और मालिकों की तलाश शुरू कर दी थी। सुसाइड होने के बाद कंपनी द्वारा अपना ऑफिस बंद कर दिया गया था।

मुख्यारोपियों की एलओसी जारी करवाएगी पुलिस, तीन साल से om Visa में कार्यरत था गौरव

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज चैक किया जिसमें गौरव ऊपर से गिरता दिखाई दे रहा है। जिससे मामला आत्महत्या का बन गया। गौरव करीब तीन साल से ओम वीजा ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत था। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था। गौरव के नीचे गिरते ही लोगों ने तुंरत पास जाकर एम्बुलेंस बुलाई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

परिजनों का कहना था कि कंपनी के काम के चक्कर में गौरव काफी परेशान रहता था। वहीं गौरव को काम के सिलसिले में कंपनी से गौरव को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने साहिल भाटिया और उसकी पत्नी की एलओसी जारी करने की सिफारिश की है। जिससे वह विदेश न भाग जाए। क्योंकि वह पेशे से ट्रैवल एजेंट है और उसे इन कामों की काफी नॉलेज है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *