Business Crime Jalandhar Municipal corporation Punjab Top News चंडीगढ़

किशनपुरा चौक स्थित सिटी के चर्चित दुग्गल केक स्टूडियो को नगर निगम ने किया सील

बिना मंजूरी के निर्माण करने की शिकायत पर राज्य विजिलेंस ब्यूरो की जांच के बाद एटीपी ने की कार्रवाई

रोजाना भास्कर

जालंधर। अवैध रूप से निर्माण करने पर शहर के किशनपुरा चौक में स्थित चर्चित दुग्गल केक स्टूडियो को नगर निगम ने सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई नगर निगम के बिल्डिंग विभाग में तैनात एटीपी सुखदेव वसिष्ठ द्वारा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को हुई शिकायत में जांच के बाद की गई है। केक स्टूडियो को सील करने के दौरान देर रात एटीपी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक कई बार नोटिस भेजने के बाद भी स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।

नगर निगम जालंधर के बिल्डिंग विभाग के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने कहा कि दुग्गल केक स्टूडियो की इमारत का निर्माण बिना मंजूरी के किया गया था। इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस पंजाब के पास हुई थी। वहां से जांच होकर यही शिकायत प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पास आई थी। वहां से इस मामले में कार्रवाई को लेकर नगर निगम जालंधर के कमिश्नर को भेजी गई थी।

स्टेट विजिलेंस को केक स्टूडियो की शिकायत हुई थी जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर देर रात ये कार्रवाई की गई है। एटीपी सुखदेव ने कहा कि कमिश्नर द्वारा इसे सील करने के आदेश दिए गए थे। ये कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि न तो शोरूम के आगे पार्किंग स्पेस रखा गया और ना ही अन्य आदेशों की पालना किया गया। जिसके चलते इसकी स्टेट विजिलेंस द्वारा जांच की गई। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद स्टूडियो मालिक द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इन सभी पहलुओं को देखते हुए इसे सील कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *