Uncategorized

चिदंबरम का बड़ा हमलाः ‘पीएम किसान’ योजना को बताया वोट के लिए रिश्वत

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करीब 1 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपए का पहला इंस्टॉलमेंट दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को इसकी आलोचना करते हुए योजना को ‘वोट के लिए रिश्वत’ बताया। चिदंबरम ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि निर्वाचन आयोग इसे रोक पाने में असफल है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 75,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। रविवार को वे 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपए की पहली किस्त डालेंगे।

चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि आज ‘वोट के लिए नकदी’ दिवस है। भाजपा सरकार वोट के लिए आधिकारिक रूप से प्रत्येक कृषक परिवार को 2,000 रुपए का रिश्वत देगी। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह धन खेती करने वाले किसानों और जमीन के मालिकों को भी मिलेगा।

उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र में ‘वोट के लिए रिश्वत’ से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है। सबसे शर्मनाक यह है कि निर्वाचन आयोग ‘वोट के लिए रिश्वत’ को रोकने में असफल नहीं है। कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत अगले 2-3 दिन में और 1 करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *