Crime

चेन्नई के तीन ज्वेलर्स न कब्र छिपाया 433 करोड़ रुपए का खजाना, आयकर विभाग ने खोद निकाला

25 करोड़ नकदी, 12 किलो सोना और 626 कैरेट के हीरे बरामद

चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई व कोयंबटूर के तीन प्रसिद्ध ज्वेलर्स ने आयकर छापे से बचने के लिए अनूठा तरीका निकाला, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। इन तीन ज्वेलर्स ने आयकर से छापे से बचने के लिए सारी नकदी व आभूषण एक कब्र में छुपा दिए, लेकिन आयकर विभाग ने यह खजाना ढूंढ निकाला।
आयकर विभाग के अनूठे छापे में कब्रिस्तान से 433 करोड़ का खजाना बरामद हुआ है। लगातार नौ दिन चली खुदाई में आयकर विभाग को कब्रिस्तान से 12.53 किलोग्राम सोना, 626 कैरेट के हीरे और 25 करोड़ की नकदी भी मिली।

आयकर विभाग ने 28 जनवरी को सवर्णा स्टोर, लोटस ग्रुप व जी स्कवॉयर के करीब 72 ठिकानों पर छापा मारा था। ज्वेलर्स ने सारे आभूषण एक एसयूवी में भर लिए। छापे वाले दिन वे एसयूवी के साथ घूमते रहे और रात में एक कब्रिस्तान में कब्र खुदवाकर गाढ़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तब आयकर विभाग की टीम को कब्रिस्तान का भेद मिला। सैकड़ों कब्रों के बीच एक एसयूवी के ड्राईवर की निशानदेही पर एक कब्र को खोदा गया तो 433 करोड़ रुपए का खजना मिला।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *