छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस डीएवी स्कूल की दो टीचरों पर एफआईआर दर्ज
रोजाना भास्कर
जालंधर। बीती रात आत्महत्या करने वाली पीएपी कैंपस स्थित पुलिस डीएवी की छात्रा मामले में पुलिस ने स्कूल की दो महिला टीचरों पर केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात 12वीं कक्षा की छात्रा को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने घर में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली थी जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की दो टीचरों उर्वशी व नीतू गुप्ता के खिलाफ धारा 108,3,(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस डीएवी के टीचरों के द्वारा जहां स्कूल फ़ीस को लेकर बच्ची को परेशान किया जा रहा था वहीं बच्ची बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा रही थी जिसे स्कूल आने के लिए धमकाया जा रहा था। वहीं इस संबंध में स्कूल प्रबंधन अपना पक्ष रखना चाहता है तो हमसे संपर्क कर सकता है। उनके पक्ष को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।