श्रीनगर

जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई, सरगना समेत दो दर्जन गिरफ्तार

श्रीनगर. कश्मीर घाटी में पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए जमात-ए-इस्लामी कैडर के दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें इसका सरगना भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने इस कार्रवाई को ‘रुटीन’ बताते हुए कहा कि अलगाववादी समूह तहरीक-ए-हुर्रियत के तहत आने वाले इस संगठन पर पहली बड़ी कार्रवाई हुई है।  

दक्षिण, मध्य और उत्तरी कश्मीर जिलों में राजनीतिक समूह के प्रमुख सदस्यों हिरासत में लेने के लिए छापे मारे गए। जमात के एक प्रवक्ता ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में प्रमुख (अमीर-ए-जमात) अब्दुल हमीद फयाज भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि 5,000 से अधिक कैडर वाले सबसे पुराने धार्मिक-राजनीतिक संगठन पर छापेमारी की आवश्यकता क्यों पड़ी। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक को भी पुलिस ने शुक्रवार को श्रीनगर में हिरासत में लिया था। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *