जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा)। लाजपत नगर स्थित श्री राम न्यूरो सेंटर में इलाज के दौरान रमनदीप नामक मरीज की मौत के बाद देर रात भारी हंगामा हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण रमनदीप की मौत हुई और जब शव मांगा गया तो अस्पताल ने 4 लाख रुपये का बिल चुकाने तक शव देने से इंकार कर दिया।

परिजनों ने इसकी जानकारी रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया। परिजनों का कहना है कि यदि इलाज सही तरीके से होता तो रमनदीप को बचाया जा सकता था, लेकिन डॉक्टरों का ध्यान सिर्फ बिल बढ़ाने पर था।

विरोध बढ़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बिल को घटाकर 4 लाख से 50 हजार रुपये कर दिया, जिसे परिजनों ने अदा कर दिया। इसके बाद अस्पताल ने शव परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
बताया जाता है कि इससे पहले भी इसी अस्पताल में मरीजों के परिजनों द्वारा लापरवाही के आरोप लगाकर हंगामा किया जा चुका है।
#JalandharNews #HospitalNegligence #MedicalBillIssue #DeadBodyDispute #NeuroCenterJalandhar #FamilyProtest #PatientRights #HealthcareControversy #PunjabUpdates #BreakingNews














