Crime Jalandhar Punjab Top News चंडीगढ़ शिक्षा

जालंधर के इस बड़े शिक्षण संस्थान की 11वीं की दो छात्राएं कल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, आधे दिन की छुट्टी पर बाहर निकली पर वापस नहीं लौटी

देर रात तक ढूंढने पर नहीं मिली तो परिजनों को दी सूचना; बटाला की रहने वाली थी छात्राएं, स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जाती दिखी

रोजाना भास्कर 

जालंधर। महानगर जालंधर के कपूरथला रोड पर स्थित मेरीटोरियस स्कूल की 11वीं की दो छात्राएं सोमवार बाद दोपहर स्कूल से निकलने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिन्हें पुलिस ने देर रात तक ढूंढती रही पर कोई सुराग न मिलने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं लड़कियों के गायब होने की पुष्टि स्कूल इंचार्ज जागृति तिवारी ने की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंगलवार सुबह तक छात्राओं का कुछ भी पता नहीं चल सका है।घटना कपूरथला रोड पर स्थित मेरीटोरियस स्कूल की है जहां सोमवार दोपहर आधी छुट्टी के दौरान दो छात्राएं बाहर चली गई और वापिस नहीं लौटी। जब छात्राएं स्कूल वापिस नहीं लौटी तो मैनेजमेंट ने तलाश शुरू की। जब देर शाम तक दोनों छात्राएं वापस नहीं लौटी और ना ही उनका कुछ पता चला तो स्कूल प्रबंधन ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस जांच में जुट गई। थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि मैरीटोरियर स्कूल से कॉल आई कि आधी छुट्टी के दौरान दो छात्राएं स्कूल से आधी छुट्टी के दौरान कहीं चली गई है, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं बठिंडा की रहने वाली रिंकी और पायल एक ही क्लास में पढ़ती थी। वह होस्टल में रहती थी और दोनों में गहरी दोस्ती थी। लेकिन इस बात की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। देर शाम तक दोनों का पता न चलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया है। देर रात तक पुलिस अलग- अलग टीमें बना देर शाम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *