जालंधर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: गंदा पानी, टूटी सड़कें और भ्रष्टाचार के आरोपों पर हल्लाबोल; मेयर पर लगाए गंभीर आरोप 

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर की बिगड़ती हालात को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर में पीने के लिए गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, सीवरेज सड़कों पर भरा है और टूटी सड़कों के कारण लोग परेशान हैं।

नेताओं ने आरोप लगाया कि मेयर और कमिश्नर न तो जनता की सुन रहे हैं और न ही चुने हुए पार्षदों की शिकायतें सुनी जा रही हैं।

धरने में कांग्रेस शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक बाबा हेनरी, सुरिंदर कौर, पार्षद शैरी चड्ढा, देशराज जस्सल और नीरज जस्सल सहित कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा। आवारा पशु और कुत्तों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं और एनओसी के बढ़े रेट से विकास कार्य ठप हो गए हैं।

विधायक बाबा हेनरी ने कहा कि वार्ड 1 की पार्षद अंशु शर्मा पर 307 का केस दर्ज किया गया, जबकि गोली चलाने की कोशिश आप नेता ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कई वार्डों में हारे हुए आप उम्मीदवारों के नाम नींव पत्थरों पर लिखे जा रहे हैं, जबकि चुने हुए पार्षदों को नजरअंदाज किया जा रहा है। हेनरी ने चेतावनी दी कि ऐसे सभी नींव पत्थर तोड़े जाएंगे।

कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी ने नगर निगम में टेंडरों और मशीनों की खरीद में करोड़ों के घोटाले के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि अफसर और नेता मिलकर चहेतों को ठेके दे रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

#JalandharNews

#CongressProtest

#MunicipalCorporationIssue

#CityProblems

#DirtyWaterSupply

#BrokenRoads

#CorruptionCharges

#AAPVsCongress

#Punjab

Politics

#BreakingNews