जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): नगर निगम कर्मियों की हड़ताल ने सोमवार को शहर में अफरा-तफरी मचा दी। यूनियन नेताओं की अगुवाई में मुलाजिमों ने निगम मुख्यालय का गेट बंद कर दिया और अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी। इससे दफ्तर का पूरा कामकाज ठप हो गया और कई अधिकारी अंदर रहते हुए भी कुछ नहीं कर पाए।
कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने चुनावों में 1132 सफाई कर्मियों की भर्ती का वादा किया था, मगर आज तक इसे पूरा नहीं किया गया। कई बार मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के साथ हुई बैठकों का भी कोई नतीजा नहीं निकला।

हड़ताल के चलते शहर के कई इलाकों में कूड़ा उठाव पूरी तरह रुक गया, जिससे नागरिक परेशान हैं। यूनियन प्रधान मट्टू ने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन समाधान नहीं कर रही। कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे सफाई कार्य शुरू नहीं करेंगे।
#JalandharNews #NagarNigamStrike #MunicipalWorkers #GarbageCrisis #PunjabNews #EmployeesProtest #JalandharUpdates #CivicIssues #CityStrike














