रोजाना भास्कर (जालंधर): ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद से उपजे तनाव के बाद अब जालंधर में अमन की बयार बहने लगी है। मंगलवार को पंजाब सरकार में मंत्री मोहिंदर भगत ने अपने आवास पर हिंदू और मुस्लिम नेताओं की बैठक बुलाई, जहां आपसी सहमति से विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया गया।
बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के नेता अयूब खान ने जय श्रीराम का नारा लगाने वाले योगेश मैनी को गले लगाया और खुद भी “जय श्रीराम” का नारा लगाया। इस सौहार्दपूर्ण दृश्य ने मौजूद सभी लोगों की तालियां बटोरीं। मौके पर जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर, पार्षद और कई आप (AAP) नेता उपस्थित रहे।
सभी ने साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता बनाए रखने की अपील की। नेताओं ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, प्रशासन से शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की गई।
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था। पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाने और मारपीट के आरोपों के चलते माहौल बिगड़ गया था। अब मंत्री भगत की पहल से मामला पूरी तरह सुलझा लिया गया है।
केडी भंडारी ने कहा- AAP ने तमाशा किया
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा- ये जितना भी तमाशा बीते दिनों हुआ, ये सब आम आदमी पार्टी का करा धरा था। आज के राजीनामे से ये बात क्लियर हो गई। आम आदमी पार्टी सरासर हिंदू विरोधी है।
योगेश मैनी हमारा कोई रिश्तेदार नहीं था, बल्कि इंसानियत के नाते हमने उसकी मदद की थी। मगर आज का हुआ राजीनामा दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिना किसी अनुमति के प्रदर्शन करवाया गया और फिर ये सारा तमाशा रचा गया।