गुरु नानक मिशन चौक पर आधी रात को हुआ हादसा, गाड़ियों का सुबह तक नहीं हुआ उठाव
जालंधर। शहर के श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास देर रात करीब 11:30 बजे दो तेज रफ्तार गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर तीन बार पलटी खा गई, जबकि दूसरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
ओवरटेक के दौरान बिगड़ा संतुलन, स्कॉर्पियो हुई बेकाबू
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करने की कोशिश में एक कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पलटते हुए सड़क पर तीन बार घूम गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में 3-4 युवक सवार थे।
सड़क खाली होने से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर अन्य वाहन मौजूद नहीं थे, वरना यह टक्कर जानलेवा साबित हो सकती थी। स्कॉर्पियो की स्पीड बेहद तेज थी और चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो चुका था।
सुबह तक सड़क पर पड़ी रहीं क्षतिग्रस्त गाड़ियां, पुलिस पर सवाल
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद सुबह 10 बजे तक दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियां मौके पर पड़ी रहीं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न तो गाड़ियां हटाई गईं और न ही पुलिस ने उन्हें कब्जे में लिया।
स्थानीय लोगों ने मांगी सख्त कार्रवाई और CCTV जांच
लोगों का कहना है कि शहर में लगातार हो रहे ऐसे हादसों की बड़ी वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि CCTV फुटेज की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।