जालंधर में बनेगा आप का मेयर, कांग्रेस-भाजपा में सेंधमारी कर आजाद उम्मीदवार भी जोड़े; संख्या हुई 43

नाराज़ लखोत्रा के साथ भाजपा की सुलेखा भगत को मंत्रियों और नेताओं ने पार्टी में शामिल किया, मेयर कौन?

जालंधर (रोजाना भास्कर) : जालंधर नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनना लगभग तय हो गया है। आज यानी सोमवार को कांग्रेस के एक, बीजेपी के एक और आप से टिकट न मिलने पर आजाद चुनाव लड़ने वाले लखोत्रा ने झाड़ू थाम लिया है। अब आप के पास 43 पार्षद हो गए हैं। जिससे उनका मेयर बनना लगभग तय हो गया है। कल यानी रविवार देर रात एक कांग्रेसी और एक निर्दलीय पार्षद को आप में शामिल किया गया।

आज मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाली मनमीत कौर, बीजेपी की वार्ड नंबर 63 से चुनाव जीतने वाली सुलेख और 46 नंबर वार्ड से आजाद चुनाव जीतने वाले तरसेम लखोत्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। साथ ही निर्दलीय पार्षद पहले ही आप में शामिल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री रवजोत सिंह और मंत्री मोहिंदर भगत अन्य पार्टियों के पार्षदों को मनाने में जुटे हुए थे। अब आप को बहुमत मिल गई है।