जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): नगर निगम जालंधर ने वर्षों से यूनिपोल पर चल रहे विज्ञापन माफिया के दबदबे को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मेयर वनीत धीर ने पूरे शहर में यूनिपोल विज्ञापन के लिए सिंगल BOT बेसिस पर टेंडर जारी किया है। नगर निगम कई सालों से ठेका नहीं निकाल पा रहा था, जिससे करोड़ों का नुकसान हो रहा था।

अब 7 साल के DBOMT मॉडल पर निकाला गया यह टेंडर 18 दिसंबर तक भरा जा सकेगा। निगम को उम्मीद है कि इस कदम से राजस्व बढ़ेगा और शहर की आउटडोर विज्ञापन व्यवस्था पारदर्शी होगी।
#JalandharNews #MayorVaneetDhir #UnipoleTender #AdvertisementMafia #MCJalandhar #BOTModel #PunjabUpdates














