जालंधर में योग का इतिहास: ‘सीएम दी योगशाला’ में 21 हजार लोगों ने रचा नया कीर्तिमान

स्वास्थ्य मंत्री ने योग को बताया सेहतमंद पंजाब की दिशा में बड़ा कदम

जालंधर (रोजाना भास्कर): ‘सीएम दी योगशाला’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जालंधर के पीएपी ग्राउंड पर आज 21,000 से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर नया रिकॉर्ड बनाया। पहले 17,000 योग मैट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भारी जनसैलाब ने सभी अनुमान पीछे छोड़ दिए।

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने योग को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का आधार बताते हुए इसे हर नागरिक की दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस पहल से पंजाब के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और जल्द ही इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में रोज़ाना 3,200 योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे एक लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम में जालंधर के मेयर, आप नेता नितिन कोहली समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

 

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि नशा मुक्त और स्वस्थ पंजाब की ओर एक क्रांतिकारी कदम है।”