जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): कुराली में रोडवेज ड्राइवर जगजीत सिंह की हत्या के विरोध में जालंधर रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने बस सेवा ठप कर दी।
बुधवार शाम से बसें डिपो में खड़ी कर धरना दिया जा रहा है। यूनियन नेता चानण सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने परिवार को नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा नहीं दिया, तो गुरुवार से पूरे पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा।















