जालंधर वेस्ट में चाकू से हमला: एक की मौत, दो घायल; झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवकों पर हमले से इलाके में दहशत

रोजाना भास्कर, जालंधर। जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप में रविवार को हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान वरुण के रूप में हुई है, जो कुंगरी के साले का इकलौता बेटा था।

बताया जा रहा है कि कुंगरी के बेटे विशाल और उसका भाई, वरुण के साथ किसी दोस्त के झगड़े में बीच-बचाव करने गए थे। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवकों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। विशाल और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।