टीचर ने फीस के लिए जलील किया तो आहत 12वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस DAV स्कूल की है छात्रा
पुलिस फोन जब्त कर जांच में जुटी, परिजनों का आरोप- रोज परेशान करती थी तो बेटी ने स्कूल जाना कर दिया था बंद
रोजाना भास्कर
जालंधर। महानगर जालंधर के नामी पुलिस DAV स्कूल की छात्रा ने टीचर्स के तानों से परेशान होकर देर रात घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव सुबह पंखे से लटकता मिला।परिजनों ने थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की का फोन भी कब्जे में ले लिया है। घटना रैनक बाज़ार जालंधर के नज़दीक कोट बहादुर खां की है जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लडकी ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि बेटी जालंधर के पुलिस डीएवी स्कूल में पढ़ती थी जहां की दो टीचर उन्हें फ़ीस के लिए बहुत परेशान कर रही थी।
मृतक लड़की की मां ने बताया कि स्कूल की दो टीचर उन्हें फ़ीस ना देने पर जलील करती थी ओर साथ ही उन्हें धमकियां भी देती थी जिस कारण मृतक लड़की स्कूल भी नहीं जा रही थी । जिसने रात को पहले अपने स्कूल के किसी दोस्त के साथ फ़ोन पर चैटिंग की ओर बाद में पंखे से लटककर खुदकुशीकर ली। परिजनों ने थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की का फोन भी कब्जे में ले लिया है।