नई दिल्ली/वाशिंगटन (रोजाना भास्कर): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच फिर से युद्ध होता है, तो अमेरिका किसी भी तरह का समझौता नहीं कराएगा। ट्रंप ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ावा देकर परमाणु युद्ध जैसी गंभीर स्थिति को टालने में मदद की।
उन्होंने कहा, “दोनों देशों ने पहले गोलियों के बाद समझौता किया, लेकिन हमने व्यापार के जरिए शांति कायम की। मुझे इस पर गर्व है, हालांकि कोई इस बारे में बात नहीं करता।” ट्रंप के अनुसार, अब हालात पहले से बेहतर हैं, और उनका मानना है कि व्यापार ही संघर्ष रोकने का सबसे असरदार जरिया है।