ड्रोन के जरिए भेजी नशा की खेप, संयुक्त कार्रवाई दौरान 12.50 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर (रोजाना भास्कर ब्यूरो)। नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त ऑपरेशन में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजी गई नशे की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई अमृतसर जिले के थाना लोपोके क्षेत्र के अंतर्गत गांव दल्लेके के पास की गई।

जानकारी मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को सीमा से सटे इलाके में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि को लेकर पुख्ता इनपुट मिले थे। सूचना के आधार पर एएनटीएफ और बीएसएफ की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

तलाशी के दौरान खेतों के पास से करीब 12 किलो 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तस्कर सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में नशीले पदार्थों की खेप भेजने की कोशिश कर रहे थे।

मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच एजेंसियां तकनीकी साक्ष्यों और मानव खुफिया नेटवर्क की मदद से तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशीला पदार्थ किसने मंगवाया, कहां पहुंचाया जाना था और इसमें कौन-कौन शामिल है।

पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि नशा तस्करों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।