पुलिस बोली– अफवाहें फैलाने वालों पर कार्रवाई तय! लगातार छापेमारी कर रहे, कुछ नहीं मिला
रोजाना भास्कर (जालंधर): दीवाली नजदीक आते ही जालंधर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर के व्यापारी पूरे साल इस त्योहार का इंतजार करते हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग खुशियों के इस पर्व में खलल डालने की कोशिश में जुटे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर अटारी बाजार के मशहूर राजू पटाखेवाले को लेकर कुछ पोर्टलों ने विवादित खबरें प्रकाशित की हैं। जब इस मामले में राजू पटाखेवाले से बातचीत की गई तो उन्होंने साफ कहा कि— “कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं खुद बाजार में अवैध तरीके से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ हूं।”
राजू ने आगे कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन आजकल कई युवा खुद को पत्रकार बताते हैं जबकि उनमें पत्रकारिता जैसी समझ या जिम्मेदारी नहीं दिखती। उन्होंने बताया कि शहर के ज्यादातर वरिष्ठ पत्रकारों ने उनसे संपर्क कर सच्चाई जानी और वास्तविकता जानने के बाद किसी ने भी झूठी खबरें प्रकाशित नहीं कीं।
इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते सुरक्षा के मद्देनज़र बाजारों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। हर दुकानदार की जांच की जा रही है और किसी के पास अवैध पटाखों का स्टॉक नहीं मिला है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।