दुआ साहब ने आते ही दुआएं बटोरनी शुरू की, कमिशनर की नाक के नीचे बन गए बड़े बड़े शोरूम..

अधिकारियों ने शुरू किया कारोबार, जिमखाना में बैठकर किया हिसाब किताब

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): दुआ साब जालंधर आ गए हैं, आते ही गेम शुरू हो गयी है। वडाला रोड से चीमा चौक के रास्ते में बड़़े बड़े शोरूम तैयार कर दिये गए। दुआ साहब को पता है कि इस रोड पर व्यापारिक नक्शा पास नहीं हो सकता लेकिन फिर किसके साथ बैठकर जिमखाना क्लब में हिसाब किताब किया ? कमिशनर जालंधर में बिलकुल नए हैं लेकिन दुआ साहब व उनके उपर मेहरबान, यानी मेहरबानी जनाब की है।

कमिशनर जालंधर में करप्शन रोकने के लिए दहाड़ रहे हैं लेकिन दुआ साहब और मेहरबान की मेहरबानी उन पर भारी पड़ी है। अब यह करोड़ों रुपये के शोरूम किसने तैयार करवाए ? इसका उत्तर तो जिमखाना क्लब में बैठक हिसाब करने वालों से ही मिले‍गा ?

इस मामले में एक शिकायत विजिलेंस ब्यूरो व आतंरिक विजिलेंस को की जा रही है ताकि इनको सील करने की प्रकिया शुरू की जा सके।