नवदुर्गा रामलीला समिति ने अश्विनी अग्रवाल को किया सम्मानित

जालंधर, रोज़ाना भास्कर (उदय) अश्विनी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी की ओर से अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया गया नवदुर्गा रामलीला समिति संजय गांधी नगर की ओर से माता जी की चुनरी तथा बुक्का देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नवदुर्गा रामलीला समिति के चेयरमैन यशपाल ठाकुर, प्रधान डॉक्टर सीताराम, संरक्षक राम सिंह, महासचिव महेंद्रराय, शिव कुमार, शुक्ला मसाले वाले, राजेश शर्मा, अजय कुमार ने उनको बधाई दी।

चेयरमैन यशपाल ठाकुर, प्रधान डॉक्टर सीताराम ने कहा कि अश्वनी अग्रवाल एक स्वच्छ छवि वाले तथा ईमानदार व्यक्ति है। पार्टी ने उनके कार्यों को देखते हुए उनको यह जिम्मेवारी सौंपी है।

जब से वार्ड नंबर 80 के पार्षद बने वार्ड के ही नहीं बल्कि पूरे जालंधर के कार्य कर रहे हैं । उनकी इस लग्न को देखकर ही पार्टी ने उन्हें अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया है ।

हम आशा करते हैं कि आगे भी वह इस पद पर रहकर ईमानदारी निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्य को निभाएंगे ।