रोजाना भास्कर (जालंधर): नशा तस्करों के खिलाफ ANTF की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार और अन्य भाग निकले। ANTF टीम ने जालंधर के गांव गोरसिया में की नशा तस्कर के ठिकाने पर रेड।
पुलिस को देख आरोपी सनी सिंह ने दो साथियों के साथ पुलिस पर की फायरिंग। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी सनी सिंह के साथी देविंदर सिंह को गोली लगी जिस का अस्पताल में इलाज जारी। मौके से सनी सिंह और एक अन्य व्यक्ति मौके से हुए फरार।