नशे ने छीनी एक और जिंदगी: जालंधर वेस्ट में पसरा मातम, 25 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर वेस्ट के भार्गवों कैंप इलाके में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मिथुन के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी मौत का कारण चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज बताया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाना भार्गवों कैंप पहुंचकर नशे के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

परिजनों के अनुसार मिथुन घर से बाहर गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में मातम पसरा हुआ है।

 पहले भी नशे की चपेट में था युवक

परिवार ने बताया कि मिथुन पहले भी नशे की लत का शिकार हो चुका था और उसका इलाज चल रहा था। उसे नशे से दूर रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन इलाके में नशे की आसान उपलब्धता उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई।

खुलेआम बिक रहा चिट्टा, पुलिस पर उठे सवाल

घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि भार्गवों कैंप इलाके में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है, लेकिन नशा तस्करों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम उठाए जाते, तो आज उनका बेटा जिंदा होता।

 पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

 सरकार पर हमला, पूर्व विधायक का बयान

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नशे को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नशे ने एक बार फिर एक परिवार का चिराग बुझा दिया, जो बेहद दुखद है।

#JalandharWest #BhargavCamp #DrugOverdose #Chitta #DrugMenace #YouthDeath #PunjabAgainstDrugs #JusticeForMithun #PunjabNews