अमृतसर और लुधियाना नगर निगम के उम्मीदवारों की लिस्ट भी की जारी, शुरू हुआ बैठकों का दौर
रोजाना भास्कर
चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब कांग्रेस ने जालंधर सहित अमृतसर और लुधियाना नगर निगम चुनावों को लेकर लिस्ट जारी कर दी है। जालंधर की पहली लिस्ट में 58 उम्मीदवारों के नाम अनाउंस किए गए हैं इसमें कुछ बड़े नाम अनाउंस करती है जबकि कुछ अभी भी लटके हो हुए हैं।
जल्दी ही कांग्रेस की अगली लिस्ट आ सकती है और कल नामांकन की आखिरी दिन दफ्तर में भीड़ लगी दिखाई देगी। कांग्रेस में टिकट को लेकर काफी खींचतान मची हुई है।