पंजाब में अवैध माइनिंग का बड़ा खुलासा: पुलिस वाले ने बनाई फर्जी वेबसाइट, 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब साइबर स्टेट क्राइम डिविजन ने प्रदेश में अवैध माइनिंग के मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो पहले पुलिस विभाग में कार्यरत था।

उसने पंजाब सरकार के माइनिंग विभाग की नकली वेबसाइट तैयार की, जिसके जरिए अवैध माइनिंग के लिए 2 हजार से ज्यादा जाली रिसिप्ट, बारकोड और क्यूआर कोड बनाए गए। इसके परिणामस्वरूप, सरकार को करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी और अवैध माइनिंग का सामना करना पड़ा। आरोपी की गिरफ्तारी ने इस धोखाधड़ी के खेल को उजागर किया।