पंजाब में आज रेल रोको: किसान नेता नजरबंद, 26 जगह पटरियों पर प्रदर्शन

पंजाब, रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन से पहले पुलिस ने कई किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया है। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर समेत 19 जिलों में 26 स्थानों पर किसान दोपहर 1 से 3 बजे तक रेलवे पटरियों पर बैठकर विरोध करेंगे।

प्रदर्शन बिजली संशोधन बिल-2025, प्रीपेड मीटर हटाने और सरकारी जमीनों की बिक्री रोकने की मांग को लेकर है।

#PunjabNews #RailRoko #FarmersProtest #KisanAndolan #Ludhiana #Jalandhar #Amritsar #BreakingNews