पंजाब में आतंकियों की जड़ें कमजोर करने के लिए एनआईए ने कई जगह हमारा छापा, बड़ी वारदातें होने की आशंका

चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में 15 ठिकानों पर रेड की। गैंगस्टरों से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पंजाब में आतंकी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसको लेकर केंद्रीय एजेंसियां और पुलिस सतर्क है।