जालंधर/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब में लगातार घना कोहरा और शीत लहर का असर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। ठंड और कम दृश्यता के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं छुट्टियां खत्म होने के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम दर्ज की जा रही है।

इसी बीच शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नाम से सोशल मीडिया पर 21 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जांच में सामने आया कि यह पोस्ट फर्जी है, जिसे जट्ट_एडिट्ज_13 नामक अकाउंट से शेयर किया गया था।

सरकार या शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियां बढ़ाने संबंधी कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।
#PunjabWeather #ColdWave #DenseFog #SchoolUpdate #FakePost #HarjotBains #PunjabNews #WinterAlert











