रोजाना भास्कर
चंडीगढ़। नगर निगम चुनावों को लेकर पंजाब में अब कोड आफ़ कंडक्ट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके साथ ही सभी पार्टियों को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी होगी। सूत्रों के अनुसार पंजाब में निगम चुनावों का ऐलान होने के बाद कोड आफ़ कंडक्ट लगने जा रहा है जो कि संभावित है कि 6-7 दिसम्बर को पंजाब में चुनाव आयोग कोड लगाने की तैयारी में है।
जिसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव होने जा रहे हैं। कोड लगने की सूरत में फ़िलहाल टिकट के दावेदारों की भी क़तारें लगनी शुरू हो गई है। पंजाब सरकार ने चुनाव आयोग को किसी भी समय चुनाव करवाने के लिए लिखकर भेज दिया थ जिसके बाद अब आयोग इसी सप्ताह में चुनाव करवाने के लिए तारीख़ों का ऐलान करने जा रहे है।