पंजाब में चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 61 DSP बदले, 6 ACP को DSP रैंक मिली; देखें लिस्ट

जालंधर/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की तैयारियों के बीच सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आदेश जारी करते हुए 61 डीएसपी के तबादले किए हैं। इसके अलावा 6 एसीपी को प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया, जबकि 15 अफसरों को उपलब्धता के आधार पर डीएसपी नियुक्त किया गया है।

चुनाव से पहले यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और संवेदनशील इलाकों में अधिकारियों की तैनाती को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

#PunjabPolice #DSPTransfers #PunjabElections #PanchayatElections #PunjabGovt #DGP_GauravYadav #PoliceDepartment #BreakingNews #PunjabUpdates #AdminChanges