Featured Jalandhar Punjab Top News धर्म

पंजाब में पहली बार जालंधर की धरा पर पूज्य इंद्रेश जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 सितंबर से 25 सितंबर तक

श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा विभिन्न लंगर कमेटियों से विशेष बैठक

रोजाना भास्कर

जालंधर‌। श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) की ओर से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 सितंबर से 25 सितंबर तक साईं दास ग्राउंड पटेल चौक जालंधर में होगा। इस भव्य आयोजन के मुख्य सेवादार संजीव वर्मा ने बताया कि 19 सितंबर से शुरू हो रही इस विशाल श्रीमद् भागवत कथा को विश्व विख्यात पावन संतों का सानिध्य प्राप्त होगा और कथा के दौरान इन दिनों लंगर की सेवा निभाई जाएगी। जिसकी तैयारी के चलते विशेष लंगर कमेटी की बैठक की गई।

जिसमें शहीद बाबा नेहाल सिंह जी सेवा सोसाइटी के सेवादार सरदार परमजीत सिंह, सरदार दमनजीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार सुखप्रीत सिंह, सरदार अवतार सिंह और उनके 50 से 60 सदस्यों की टीम द्वारा लंगर बरताने की सेवा संभाली जाएगी।

साथ ही श्री केदारनाथ लंगर कमेटी के सेवादार जतिंदर अरोड़ा, संजीव शर्मा, जनेश अरोड़ा, जॉनी बडेरा एवं 20 से 30 सदस्यों की टीम द्वारा लंगर का प्रबंध संभाला जाएगा एवं हर संभव प्रयास किया जाएगा जिसमें भक्तों को हर सुविधा प्राप्त हो सके।‌

संजू , अभिषेक एवं उनकी टीम द्वारा लंगर बनाने की सेवा संभाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर की विभिन्न कमेटियों एवं धार्मिक संस्थाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। संजीव वर्मा, ईशु महेंद्रू , विशाल चौधरी, राकेश ठाकुर, रोहित वाधवा, अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, वरुण भसीन ने शहीद बाबा नेहाल सिंह जी सेवा सोसाइटी, श्री केदारनाथ लंगर कमेटी एवं कुक श्री संजू ,श्री अभिषेक को लंगर की सेवा का मौका निभाने के लिए सम्मानित किया।

एवं अपनी पूरी टीम श्री मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, राहुल महेंद्रु,  अशोक सहदेव, कृष्ण गोपाल बेदी, एडवोकेट श्री रवीश मल्होत्रा, एडवोकेट श्री हैरी राणा, एडवोकेट विक्रम शर्मा, कमलजीत मल्होत्रा, विजय आनंद ,

श्री संजय आनंद, श्री राहुल चावला , श्री परमजीत कंडा , श्री संजीव शर्मा , श्री मनजीत वर्मा, श्री हर्ष शर्मा , श्री जगप्रीत गोगना, श्री जोगिंदर सिंह , श्री रघुनाथ शर्मा, श्री विनय प्रताप, श्री राजेश सहदेव, श्री संजीव शर्मा (होशियारपुर),

जतिन्द्र वर्मा , श्री अशोक कुमार , श्री विनोद धुन्ना , श्री साहिल सहदेव, श्री राजकुमार , श्री हरनीत सिंह लक्की, श्री वरुण, की ओर से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने समस्त भक्त जनों को पहली बार पंजाब जालंधर की पावन धरा पर पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज (श्री वृंदावन धाम ) के मुखारविंद से श्रीमद् दिव्य भागवत कथा का आनंद प्राप्त करने का आग्रह किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *