पंजाब में स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद: जालंधर में गिरा घर, घग्गर-सतलुज का पानी डेंजर लेवल के पास

रोजाना भास्कर (जालंधर/चंडीगढ़): पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे पंजाब को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस संबंध में पत्र जारी किया है और इसके तहत अब सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।

इसके साथ ही पंजाब में स्कूल कॉलेजों में छुट्टियां भी सात सितंबर तक कर दी गई हैं। पहले ये छुट्टियां 3 सितंबर तक थीं।

प्रदेश के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1200 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही घग्गर नदी में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को जहां पानी सामान्य रूप से बह रहा था, वहीं बुधवार सुबह 9 बजे तक यह 7 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से सिर्फ 1 फीट कम है।

मोहाली में भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि घग्गर नदी और सुखना झील के किनारों पर सतर्क रहें।

इस बीच, प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी चेतावनी दी कि नंगल इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे खड्डों और सतलुज के किनारे गांवों के बांध कमजोर हो गए हैं। उन्होंने लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

वहीं, आज सुबह जालंधर के बस्ती शेख इलाके में एक घर गिर गया। घर में रहने वाला व्यक्ति सुबह चाय बनाने के लिए दूध लेने गया था, इस कारण इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया