चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर ब्यूरो): इस समय की बड़ी खबर पंजाब के बटाला से आ रही है। बटाला के SDM विक्रमजीत सिंह के घर पर विजिलेंस की टीम ने देर रात रेड की। टीम ने रात साढ़े 12 बजे तक SDM से पूछताछ की।

इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया। लगभग 3 घंटे पूछताछ और घर की जांच के बाद टीम SDM को गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई। रात से ही एसडीएम विजिलेंस की गिरफ्त में है। बताया जा रहा है कि एसडीएम पर कोई बड़ा एक्शन होने जा रहा है।














