पड़ोसी जिले में महिला को बुलाकर रेप के प्रयास में भाजपा पार्षद और पत्रकार पर केस दर्ज, पति से चल रही थी अनबन!

फगवाड़ा/जालंधर (रोजाना भास्कर)। पड़ोसी जिला कपूरथला के फगवाड़ा में महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक पति के साथ विवाद सुलझाने की आड़ में भाजपा पार्षद और एक पत्रकार ने महिला से रेप का प्रयास किया। इतना ही नहीं ज़बरदस्ती करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी के मुताबिक एक अख़बार के पत्रकार बताने वाले ने भाजपा पार्षद के साथ मिलकर महिला से रेप की कोशिश की जिसनेवहाँ से भागकर अपनी जान बचाई ओर थाने में पुलिस से इंसाफ़ की माग की है।

महिला के पति ने भी थाने पहुँच बताया कि भाजपा पार्षद ओर पत्रकार ही उनका पत्नी के साथ विवाद सुलझाने नहीं दे रहा था। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें कल दोपहर पार्षद ने फ़ोन करके एक रेस्टोरेंट में बुलाया ओर पत्रकार ने अपनी गाड़ी भेजी ओर महिला को पत्रकार के ड्राईवर ने रेस्टोरेंट ले जाने की बजाए फगवाड़ा में एक गैस स्टेशन के अंदर ले गए।

जहां भाजपा पार्षद ने उसके साथ बंद कमरे में छेड़खानी करनी शुरू कर दी। शोर मचाने पर महिलावहां से भाग निकली ओर पति को सारी घटना के बारे में बताया। जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं महिला के पति ने बताया कि अब सुबह से उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

वहीं थाना फगवाड़ा सिटी के प्रभारी अमन नाहर ने बताया कि शिकायत दर्ज हो चुकी है कारवाई की तैयारी है। वही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं जहां पर वारदात हुई थी।